छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने छात्रा समेत भाईयों को पीटा, छीना फोन व नगदी

दानिश हसन

0 105

 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में बस पकड़ने जा रही छात्रा से छेड़खानी करने वाले दबंगों ने छात्रा समेत उसके भाइयों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और नगदी रुपए मोबाइल छीन लिया। इसी लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनाबाद निवासी हरिशंकर यादव की पुत्री उच्च श्रेणी की शिक्षा लेने दिल्ली जाने के लिए बस पकड़ने अपने भाई शुभम यादव 19 वर्ष और दूसरा भाई शिवम यादव 17 वर्ष के साथ गई हुई थी। वहां बैठे पहले से बैठे कुछ युवकों ने अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। जिसका किशोरी के भाइयों ने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर उनका मोबाइल फोन और कुछ नगदी रुपए भी छीन लिए। यह आरोप घायलों के पिता हरिशंकर ने लगाया। पुलिस ने तीनों घायलों का उपचार एवं चिकित्सकिय परीक्षण जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में कराया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में वैसे भी आपराधिक वारदातें बड़ी तेजी से तूल पकड़ा रही है। वैसे भी इस थाने के थाना प्रभारी जफराबाद से लेकर लाइन बाजार तक हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.