बरसठी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

बरसठी संवाददाता वेद प्रकाश शुक्ला

0 249

जौनपुर पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा द्वारा अपराधियों एवं वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाएजा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वह क्षेत्र अधिकारी मडियाहू के निर्देशन में थाना अध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह के नेतृत्व में बरसठी पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है!

बरसठी थाना पुलिसअब इतना सक्रिय हो चुकी है कि अपराधियों और वारंटी को खोज कर उन पर विधिक कार्यवाही कर रही है थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह को जब किसी मुखबिर के द्वारा सूचना मिल की मोनू पुत्र नरोत्तम निवासी बड़ेरी थाना बरसठी अपने घर पर मौजूद है थाना अध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह अपने हमराही निरीक्षक जगत नारायण सिंह हेड कांस्टेबल अजय सिंह का0वकिल चौहान को लेकर मोनू के घर दाबीस डाल कर घर से ही  गिरफ्तार कर के विधि कार्यवाही उनके द्रारा की जा रही है!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.