जौनपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थ्ति बाइक और कार पार्किंग के ठेकेदार द्वारा स्टेशन परिसर में घुसने में ही बाइक और कार जमा करने के साथ साथ परिसर में सवारी लेने और उतारने गए ई रिक्शा और बाकी वाहन चालक से भी अवैध वसूली की जा रही है। स्टैंड के ठेकेदार द्वारा स्टेशन के आरपीएफ और जीआरपी की मिली भगत से यह अवैध वसूली का धंधा फल फूल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां इस स्टेश परिसर में यदि कोई अपने घर वालों को छोड़ने के लिए बाइक या कार से जाता है तो जबरदस्ती उसकी गाड़ी में टिकट लगाने के नाम पर वसूली की जाती है। एैसा भी देखा जाता है कि ठेकेदार द्वारा इस वसूली के लिए जिस व्यक्तियों को लगाया गया है कि वह आने जाने वाले यात्रियों और उनके साथ आए हुए लोगों से अभद्र व्यव्हार करने में भी पीछे नहीं हटते हैं। जबकि नियमानुसार यह है कि अगर किसी यात्री को लंबे समय के लिए जाना है तो वह अपनी बाइक या कार को अपनी मर्जी से स्टैंड पर पार्किंग में खड़ी करता है तो उससे रेलवे के निर्धारित शुल्क ही लिया जाता है। लेकिन परिसर में घुसते ही बाइक व कार वालों से जबरदस्ती यह अवैध वसूली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई। खुलेआम इस की हो रही अवैध वसूली आरपीएफ और जीआरपी पर सवालिया निशान खड़े कर रहें हैं।