ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध की गला रेतकर हत्या से फैली सनसनी*

0 725

मोहम्मद आसिफ 

*मोबाइल से खुला राज, आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद*

 जौनपुर। शाहगंज सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसियाबहार गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई जब गांव के ही एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस व आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।
परिजनों ने गांव के ही एक युवक को हत्या का आरोप लगाया। इसी को आधार बनाकर चल रही पुलिस छानबीन के दौरान घटना में प्रयुक्त चाकू संग आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बताया जा रहा है कि पैसठ वर्षीय मृतक रामजीत बिंद अपने चार भाइयों रमेश, कमलेश व गणेश में सबसे बड़ा था। उसके पास कोई संतान नहीं थी। गांव के बाहर ट्यूबवेल पर कई सालों से अपना आशियाना बना कर रहता था। घटना वाली रात में भी वह ट्यूबवेल पर ही सोया था।जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार तड़के घटना की जानकारी परिवार को मिलते ही कोहराम मच गया। समूचे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा सा हो गया।
घटना की जानकारी पर इलाकाई पुलिस समेत विभाग के एएसपी अरविन्द वर्मा और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। परिजन गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल के पास एक मोबाइल पड़ा मिला जिसकी जांच में परिजन जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे थे मोबाईल उसी का निकला। पुलिस थोड़ी ही देर में हत्या में प्रयुक्त चाकू संग आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.