जौनपुर। सोशल मीडिया पर खेतासराय में शेर देखा गया बताकर वीडियो वायरल किया गया जो जांच पड़ताल में गुजरात के पेट्रोल पंप पर पाया का पाया गया। गुजरात के एक पेट्रोल पंप पर देर रात एक शेर घूमता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि ये पेट्रोल पंप खेतासराय के नायरा का है जो कि एैसा कुछ नहीं है। फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो खेतासराय पेट्रोल पंप का नहीं बल्कि गुजरात में गिर के पास के एक इलाके का है।
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि इस वीडियो को मीडिया संस्थान “मिरर नाउ” ने गुजरात के गिर का बताकर 9 सितंबर 2024 को शेयर किया था। “Gir India Films HD” नाम के फेसबुक पेज ने भी वीडियो को गिर का ही बताकर शेयर किया है।
हमारी न्यूज पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो का खेतासराय से कोई संबंध नहीं है कुछ शरारती तत्व इसे एडिट कर फर्जी तरीके से शेयर कर रहे हैं।