घर से विद्यालय पढ़ने गया छात्र लापता, परिजन परेशान

0 176

 

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विद्यालय पढ़ने गया छात्र देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंचा। हैरान परेशान परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता ना चलने से पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

घटना परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरास के मजरा बख्तावर पुरवा से जुड़ी है।

मिली जानकारी के मुताबिक यहां के अनंतराम मिश्रा का 14 वर्षीय पुत्र निरंजन मिश्र जो कि तुलसी स्मारक इन्टर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है,वह बुधवार को सुबह 8 बजे विद्यालय जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन जब वह देरशाम तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने लगे,काफी तलाशने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका। अंततः परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है।

उधर छात्र निरंजन के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों ने आम जनमानस से उक्त लड़के के कहीं दिखाई पड़ने पर स्थानीय पुलिस या परिजनों को मोबाइल नंबर 6354702432, 9161141347 पर सूचित करने की अपील की है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.