जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के कार्य प्रगति की ली जानकारी

0 114

 

मीरजापुर जनपद में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि कार्यो की क्रास चेकिंग कराते हुये हाइड्रो टेस्टिंग, पानी आपूर्ति, हाउस डोर कनेक्शन के प्रतिदिन की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के माध्यम से उपलब्ध करायी जाय।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पाइप बिछाने के बाद खोदी गयी सड़को को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के द्वारा गड्ढा मुक्त भी किया जाए। उन्होने कहा कि सभी सरकारी सम्पत्तियों पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित सभी पर जल जीवन मिशन योजना के तहत कनेक्शन कराया जाए।

कार्यदायी संस्था जे0के0 इंफ्रा की प्रगति खराब होने पर रैण्डम जांच कराते हुए वित्तीय नुकसान के वसूली की कार्यवाही करते हुए शासन को पत्राचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने कार्यालय प्रतिदिन बैठ रहेे है ठीक उसी प्रकार सभी सचिव अपने सचिवालय 10 से 12 बजे अवश्य बैठे इसके उपरान्त ही क्षेत्र में भ्रमण कि लिए निकले।

कार्यदायी संस्था रैम्की बाबा की कार्य प्रगति खराब होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में ब्लाक प्रमुख मंझवा, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.