डाo रॉबिन सिंह ने एनएसएस के विद्यार्थियों को दी सीपीआर तकनीक की जानकारी

0 200

तामीर हसन शीबू 

जौनपुर व्यक्तिव विकास को समर्पित जनपद की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने अध्यक्ष ऋचा गुप्ता के कुशल निर्देशन में जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन विद्यार्थियों के लिए के लिए जीवन रक्षा से जुड़ी विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया प्रशिक्षण शिविर में जनपद के ख्यातिप्राप्त एमबीबीएस एमएस आर्थोपेडिक्स डॉक्टर रोबिन सिंह द्वारा उपस्थित 100 से भी अधिक विद्यार्थियों को अतिआवश्यक जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससीकेशन तकनीक) का सजीव प्रशिक्षण दिया । डॉक्टर रोबिन ने बताया कि दुर्घटना के दौरान ,हर्ट अटैक या डूबने से पीड़ित व्यक्ति को यदि इस तकनीक का उपयोग सही समय पर किया जाए तो प्रत्येक 10 में से 3 या 4 मरीज के जिंदा बचने की संभावना होती है । डॉक्टर रोबिन ने बताया कि दुर्घटना के वक्त शुरुआती 10 मिनट का समय बहुत कीमती होता है इस दौरान दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को सबसे पहले सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास किया जाना चाहिए और इसमें उस व्यक्ति के गर्दन को सावधानीपूर्वक बिना हिलाए हुए हटाने की तकनीकी जानकारी दी डॉक्टर रोबिन द्वारा मात्र 10 सेकंड मे दुर्र्घटना ग्रस्त व्यक्ति की नब्ज कैसे देखी जाए की तकनीकी जानकारी भी प्रदत की और बताया कि यदि 10 सेकंड में पीड़ित व्यक्ति की नब्ज न मिले तो तुरंत सी पी आर का संचालन शुरू कर देना चाहिए और उसमें इस बात का विशेष ध्यान देना है कि हाथो का दबाव सीने के बीचोबीच होना चाहिए व प्रक्रिया के दौरान कोहनी सीधी होनी चाहिए व 1 मिनट में कम से कम 100 बार हाथो के दबाव से सी पी आर का प्रयोग करने पर ही दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का जीवन बचाने सफलता प्राप्त होने की संभावना होती है इस अवसर पर जेसीआई सप्ताह अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया विदेशों में यह तकनीक स्कूली दिनों से ही बच्चो को अनिवार्य रूप से सिखाई जाती है और हमारे देश मे भी इसी प्रकार से जनता को प्रशिक्षित किये जाने की जरूरत है ताकि जीवन के अनमोल उपहार को बचाया जा सके ।अध्यक्ष ऋचा गुप्ता द्वारा उपस्थित महिला विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन कर उन्हें भी इस तकनीकी प्रशिक्षण में सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया व उनके साथ मिल कर स्वयं भी इस कार्यशाला का हिस्सा बन प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय द्वारा किया गया व अंत मे उपस्थित सदस्यों व विद्यालय प्रशासन का आभार हर्षित अग्रहरि द्वारा किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.