चालान से तो बच जाओगे यमराज से कैसे बचोगे

0 73

 

जौनपुर। यातायात व सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाते हुये “चालान से तो बच जाओगे यमराज से कैसे बचोगे” स्लोगन के साथ हेटमेट वितरण किया गया।

प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला ने यातायात जागरुकता व सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाते हुए “चालान से तो बच जाओगे यमराज से कैसे बचोगे” स्लोगन के साथ बिना हेलमेट वाहन चलानें वाले लोगों को जागरुक करते हुए हेटमेट वितरण किया। साथ ही अभियान चलाते हुए मदिरापान करके वाहन चलाने, ओवर स्पिड में वाहन चलाने, ब्लैक फिल्म के प्रयोग, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता, हेलमेट, सीट बेल्ट, सड़क पर अवैध रुप से खड़े वाहनो के पार्किंग के संबंध में लोगों को जागरूक किया व चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई। यातायात नियमों के उलंघन में की गई कार्यवाही में संपूर्ण चालान 274 व संपूर्ण राजस्वः-2,57,500 बताया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.