एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान 2024 हेतु आजमगढ़ से तीन शिक्षकों का चयन

0 84

गोंडा। एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान 2024 हेतु आजमगढ़ से तीन शिक्षकों का चयन हुआ है,जिसमें आशुतोष कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता डायट, डायट आजमगढ़, वैभव कांत श्रीवास्तव सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर शिक्षा क्षेत्र पवई आजमगढ़ एवं वकील राम सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय घटिया, शिक्षा क्षेत्र मेंहनगर आजमगढ़ को एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान 2024 हेतु चयनित 213 शिक्षकों की सूची में स्थान प्राप्त हुआ।

 

एडूलीडर्स यूपी के संस्थापक बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री सर्वेष्ट मिश्रा द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हेमा फाउंडेशन और ग्लोबल के सहयोग से दिनांक 16 सितंबर 2024 को होटल जिंजर, सी 40, नॉलेज पार्क, निकट परी चौक ग्रेटर नोएडा में एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 एवं हम वैल्यूज कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों व उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय कार्य एवं उपलब्धियो के आधार पर अति विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान 2024 प्रदान किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.