ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद अनुसूचित बस्ती में एडीओ पंचायत के साथ 12 सफाई कर्मियों की टीम ने पहुंचकर की साफ सफाई

0 148

 

तामीर हसन शीबू

जौनपुर जफराबाद।धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के कादीपुर गांव के अनुसूचित बस्ती के ग्रामीणों द्वारा शनिवार को ग्राम प्रधान, सचिव एवं सफाई कर्मियों से नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन करने के बाद रविवार को तड़के सुबह सात बजे ही गांव में 12 सफाई कर्मियों की टीम पहुंच गई तथा 7 घंटे तक साफ-सफाई की।बता दे की कादीपुर गांव के अनुसूचित बस्ती में डेढ़ महीने से कोई भी सफाई कर्मी साफ- सफाई करने नहीं गया था, जिस पर शनिवार को अनुसूचित बस्ती के लोगों ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा एक सप्ताह के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से शिकायत करने की बात कही थी। बस्ती के लोगों द्वारा प्रदर्शन की जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल को जब हुई तो उन्होंने रविवार को तड़के सुबह एडीओ पंचायत धर्मापुर रमेश यादव को निर्देशित करते हुए 12 सफाई कर्मियों की टीम को अनुसूचित बस्ती के अंबेडकर पार्क, सामुदायिक शौचालय मार्ग, नालियां एवं इंटरलॉकिंग मार्ग की साफ- सफाई करने के लिए भेज दिया। इस दौरान 12 सफाई कर्मियों ने सात घंटे तक घास सफाई, नालियों की सफाई, एवं इंटर लॉकिंग मार्ग पर सफाई कर दिया। एडीओ पंचायत धर्मापुर रमेश यादव ने पूछे जाने पर बताया कि गांव में तैनात चारो सफाई कर्मी जियालाल पाल, विजय नारायण, अच्छे लाल, अमरजीत को फटकार लगाते हुए कड़ी हिदायत दी गई है कि इस अनुसूचित बस्ती में भी नियमित रूप से साफ- सफाई कर के फोटो वीडियो बनाकर प्रेषित करें। यदि पुनः लापरवाही की शिकायत आई तो चारो की रिपोर्ट बनाकर जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रेषित की जाएगी कार्यवाही के लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.