एसपी झांसी अजीत कुमार सिन्हा का तंदूरी दरबार में हुआ आगमन

0 576

तामीर हसन शीबू

जौनपुर। नगर के तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट में एसपी झांसी अजीत कुमार सिन्हा का आगमन हुआ बिजी शेड्यूल के बावजूद अपना कीमती समय निकालकर तंदूरी दरबार में लोगों से मिलने पहुचे और शिराजे हिंद की तहजीब व तमद्दुन पर चर्चा की श्री सिन्हा ने कुरान की कुछ आयतों का तर्जुमा बताया जो कि इस दौर में समझना व समझाना बहुत जरूरी है पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को भी कुरान व उर्दू की शिक्षा दी है श्री सिन्हा ने बताया कि विश्व विख्यात मशहूर नौजवान शायर अम्मार इकबाल का ताल्लुक जौनपुर से है और उनकी शायरी के भी वो कायल हूं। इस मौके पर सभासद शाहनवाज मंजूर सभासद शाहनवाज अहमद आरिफ खान ने एसपी झांसी अजीत सिंह को बुके देकर स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.