आगरा। लोकसभा चुनाव में अयोध्या से बीजेपी की हार के बाद मुस्लिम रूप धारण कर धीरेंद्र राघव नामक व्यक्ति हिंदूओं को गाली गलौज दिया और कहा कि बच गए हिंदूओं नहीं तो मस्जिद हम छीन लेते। इस मामले में पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार कर जांच की तो पता चला वह आगरा का रहने वाला है जो स्वयं एक तरफ एैसी हरकत करता था और दूसरी तरफ लोगों को भड़काने का काम करता था। आगरा की एक अदालत ने शुक्रवार को धीरेंद्र राघव को सांप्रदायिक तनाव भड़काने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। स्थानीय पुलिस ने उसे हिंदू समुदाय को गाली देने वाला वीडियो बनाने के आरोप में हिरासत में लिया था। इस व्यक्ति ने पारंपरिक मुस्लिम पोशाक में एक चरमपंथी होने का दिखावा करते हुए वीडियो बनाया था। चर्चा है कि धीरेंद्र राघव जेल में है लेकिन 17 सितंबर को जब प्रोफाइल खंगाली गई तो धीरेंद्र राघव एक्टिव दिखा। अब सवाल ये उठता है कि क्या सच में धीरेंद्र राघव को जेल से रिहा किया गया या फिर उसके स्थान पर कोई और उसका एकांउट इस्तेमाल कर रहा है। इसकी जानकारी जांच के दौरान ही पता चल पाएगी।