जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र के बछुआर गांव में बुधवार की सुबह एक कुत्ते को अजगर ने अपनी ज़द में ले लिया। कुत्ते की चीख पुकार सुनकर लोगों को भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लाेगों ने वन विभाग को तुरंत इसकी जानकरी दी। लेकिन उनके कर्मचारी घंटों देरी से पहुंचे। जानकारी मिलने पर सांपों के रेस्क्यू वाली टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। अजगर की पकड़ से कुत्ते को छुड़ाने के लिए 40 मिनट तक बचाव राहत कार्य चलाया गया। इसके बात कुत्ते की जान बच सकी। बछुआर गांव में एक कुत्ते को अजगर ने जकड़ लिया और गड्ढे में लेकर चला गया। कुत्ते का आधा शरीर उपर ही रह गया। कुत्ते को तत्परता से उपचार के लिए भेजा गया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन ने गांव वालों का दिल जीत लिया।