जौनपुर। बाजार से मुर्गी का मांस लेकर लौट रहे साइकिल सवार की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। यह घटना चंदवक थाना क्षेत्र के दूधौरा गांव के पास स्थित रेलवे लाइन पर घटित हुई है। मामला को किस प्रकार का है बहेरीपुर गांव निवासी शिव पूजन सिंह उम्र लगभग 62 वर्ष अपने साइकिल से बुधवार की शाम लगभग 7 बजे मुर्गी का मांस लेकर अपने घर वापस जा रहें थें। उसी समय गाजीपुर से सुहेलदेव एक्सप्रेस तेजी से आकर इन्हें उड़ा दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंदवक बृजेश कुमार गुप्ता सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। लाश के कई टुकड़े हो गए थें जिन्हें पुलिस ने बटोर कर एक बोरी में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।