जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल के एमबीए के एक शिक्षक की विधालय परिसर से कार चोरी होने का मामला सामने आया है। मालूम हो कि डॉ सुनिल कुमार मौर्य अपनी कार एमबीए भवन के सामने खड़ी करके कांउटर पर अपनी चाभी रखने के बाद सिक्योरिटी गार्ड को नजर रखने की बात कहकर अंदर डिपार्टमेंट में चले गए। जब वह आधी घंटे बाद वापस अपनी कार के पास लौटे तो उन्होंने देखा उनकी कार वहां पर नहीं है। कार चोरी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए जब सीसीटीवी कैमरे को देखना चाहा तो कैमरा खराब बताया गया। फिल्हाल पुलिस गाड़ी की तलाश करने में जुट गई है।