छत्तीसगढ। भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस पर हिरासत में लिए एक युवक प्रशांत साहू की जल्लादो की तरह पीट पीट कर बेरहमी पूर्वक हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि पुलिस ने गांव की निर्दोष नाबालिक बच्चियों को भी नहीं छोड़ा। वह सरे आम बच्चियों और महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा। गृहमंत्री विजय शर्मा के खुद के जिले में जल्लाद बन कर पुलिस ने बर्बरता की सारी हदे पार कर दी। एैसा वहां के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आक्रोशित लोगों ने गृहमंत्री को तुरन्त इस्तीफा देने के लिए कहा है। विडियों में पुलिस का आतंक साफ देखा जा सकता है। हालाकि इस मामले को लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टी सामने नहीं आई है।