जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के तारापुर तकिया में शनिवार की देर नशे में धूत युवक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकूओं से हमला कर दिया। शनिवार की रात्री करीब 10,30 बजे बाग हाशिम निवासी युवक शेरू उम्र 25 वर्ष नशे की हालत में था कि उसी समय आए कुछ अज्ञात बदमाशो के बीच कहासुनी हो गई। जिसको लेकर गुस्साए बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर दिया। हमले के बाद वह फरार हो गए। खून से लतपथ युवक को देखकर पहुंचे लोगों ने चौकी सरायपोख्ता पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।