कछौना(हरदोई)।विधानसभा बालामऊ के अंतर्गत कछौना मंडल में सदस्यता अभियान के तहत ग्राम सभा पुरवा में एक गोष्ठी की गई। जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने पहुंचकर आम जनमानस को भाजपा पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया। भाजपा पार्टी का मूल मंत्र है कि राष्ट्र प्रथम के साथ जन-जन की सेवा करना है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ना है। व्यक्ति की मजबूती के साथ राष्ट्र भी मजबूत बनेगा। इसके लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को सीधा लाभ मिल सके। सभी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को सीधा मिल रहा है। आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर भाजपा के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर अपने मध्य क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को पाकर ग्रामीणों व ग्राम प्रधान छविनाथ मौर्य ने गांव के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न मांगे रखी। ग्रामसभा बारात घर, अंतयेष्टि स्थल, ग्राम प्रतापपुर से ग्राम तुसौरा तक डामर मार्ग, जूनियर हाईस्कूल पुरवा में शिक्षक की तैनाती, ग्रामसभा नेवादा, कसहाई, हाजीपुर में जर्जर विद्युत लाइन को ठीक कराने, ग्राम सचिवालय में स्ट्रीट लाइट, ग्राम सचिवालय से स्वास्थ्य उपकेंद्र तक पक्का मार्ग आदि विभिन्न मांगें रखीं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान छविनाथ मौर्य, युवा सामाजिक कार्यकर्ता निशांत मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अर्जित वर्मा, मीडिया प्रभारी अनुज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, जिला मंत्री अजय शुक्ला, युवा मोर्चा मयंक सिंह, शिवम् मिश्रा, अनूप सिंह, दुर्गेश सिंह कामीपुर, अवधेश रावत, सनोज राठौर, कोटेदार आशीष सिंह आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।