श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक सम्पन्न

चयन प्रक्रिया, विस्तारीकरण एवं पुरस्कार/सम्मान समारोह पर हुई चर्चा

0 102

जौनपुर। जनपद की समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक रविवार को नगर के कचहरी रोड पर शेषपुर में स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इस मौके पर आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव से सम्बन्धित होने वाले कार्यक्रम जैसे चयन प्रक्रिया, विस्तारीकरण एवं पिछले वर्ष के पुरस्कार/सम्मान समारोह पर चर्चा हुई। साथ ही आगामी महोत्सव को लेकर अभी से ही समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से जुट जाने की अपील की गयी।

बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं संचालन महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर संरक्षक रामजी जायसवाल, दिनेश यादव फौजी, राहुल सिंह, वैभव वर्मा, दीपक अग्रहरि, राकेश वर्मा, शिवा गुप्ता, रोहन जायसवाल, डा. आशुतोष सिंह, श्रेयश जायसवाल, दिलीप जायसवाल, अभिजीत जायसवाल, संकल्प अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विशिष्ट सदस्य चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.