दिन दहाड़े अधिवक्ता पुत्र की गला काटकर हत्या, हत्या से गांव में फैली सनसनी

इशरत हुसैन

0 168

 

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के शंघाई गांव में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अधिवक्ता के पुत्र की गला काटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। अधिवक्ता पुत्र रोहित चौहान उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र बाबूराव चौहान घर से कुछ दूरी पर स्थित बगीचे में बैठकर मोबाइल फोन चला रहा था। उसी समय गांव के ही दो लोग हाथ में चाकू लेकर आए और पीछे से आकर उसका गला रेत दिया। गला काटने के बाद जब रोहित जमीन पर तड़पने लगा उसी समय दोनों हत्यारे मौके से भाग गये। जैसे ही इस घटना को गांव के तमाम लोगों ने देखा दोनों हमलावरों को कुछ दूर तक दौड़ाया लेकिन दोनों भागने में सफल हो गए।

 

मौके पर पहुंचे लोगों ने रोहित को जिला अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता पुत्र की हत्या होने के कारण बड़ी संख्या में अधिवक्ता और उनके सहयोगी जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना का कारण 4 साल पूर्व एक विवाद हुआ था उसी रंजिश को लेकर आ गया घटना को अंजाम दिया जाना कहा जा रहा है। इस संबंध में गांव के ही पिता और पुत्र के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी गई है। दूसरी तरफ पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्यारे के तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। जलालपुर थाना क्षेत्र में इन दिनो अपराधिक वारादातें बड़ी तेजी से तूल पकड़ रही है जिसे रोकने में थानाध्यक्ष असफल साबित हो रहे हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.