यूपी के अयोध्या में बीते कुछ दिन पहले दो दिन के भीतर एक गैंगरेप और रेप की घटना समाने आई थी। पहली घटना अयोध्या के मिल्कीपुर में एक दलित लड़की से घर में घुसकर विजय पंडित नामक युवक ने रेप जैसी घटना को अंजाम दिया। दूसरी घटना मंदिर परिसर में सफाई करने वाली लड़की से 9 युवकों ने गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया। हालाकि 9 आरोपी तो सही सलामत बिना एंनकाउंटर के गिरफ्तार कर लिए गए लेकिन मिल्कीपुर क्षेत्र में एक दलित लड़की से घर में घुसकर रेप करने वाला विजय पंडित अब तक पकड़ से बाहर है। एक तरफ जहां न्याय मिल जाने पर भी कुछ लोगों द्वारा दलित लड़की से हमदर्दी का ढोंग कर हंगामा लगातार हुआ वहीं मिल्कीपुर क्षेत्र में घर में घुसकर रेप जैसी घटना को अंजाम देकर फरार विजय पंडित की गिरफ्तारी न होने पर भी उन लोगों में शांति का महौल बना हुआ है। कुछ मीडिया द्वारा भी इस खबर को दबा दिया गया है। जबकि गिरफ्तारी न होने पर सवाल खड़ा होता है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने बताया कि महौल बिगाड़ना था तो दलित लड़की याद आने लगी और जब दलित लड़की से घर में घुसकर रेप करने वाला आरोपी फारार है तो दलित हितैशियों ने चुप्पी सांध ली है।