डॉ अंजू सिंह की अध्यक्षता में दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान सह रक्तदान शिविर का आयोजन

0 69

 

अयोध्या : दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महा कुंभ महोत्सव का आयोजन रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन तथा मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के द्वारा किया गया l जिसमें देश-विदेश व भारत के 28 राज्यों तथा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से 201 संस्थाओं एवं रक्तवीरों व समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निखिल कुमार पूर्व राज्यपाल अरुणाचल प्रदेश/ केरल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ओलंपियन हॉकी के विश्व विजेता, अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद रहें। कार्यक्रम में विधायक अयोध्या वेदप्रकाश गुप्ता, हरैया विधायक अजय सिंह, रोली सिंह आदि उपस्थित रहें। अध्यक्षता डॉ रानी अंजू सिंह सिंगरामऊ द्वारा किया गया। जिन्होंने वहां पिछली वर्ष की तरह रक्तदान भी किया। समय समय पर ऐसे आयोजनों के द्वारा रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते रहने के लिए उन्होने संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.