राष्ट्रीय सेवा योजना का मनाया गया स्थापना दिवस,स्वच्छता की ली गई शपथ

न तो गंदगी फैलाएंगे, न फैलाने देंगे," और 'स्वच्छता हमारा संस्कार है' जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

0 22

 

परसपुर,गोण्डा। स्थानीय महाकवि तुलसीदास पी.जी. कॉलेज, परसपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने विद्यालय परिसर और 500 मीटर दूर स्थित राज मंदिर राजा सगरा की सफाई की।

उन्होंने शपथ ली कि “न तो गंदगी फैलाएंगे, न फैलाने देंगे,” और ‘स्वच्छता हमारा संस्कार है’ जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसके बाद आयोजित संगोष्ठी में कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सीमा तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता ही मानवता की सच्ची सेवा है।

इस अवसर पर डॉ. ज्योति बाला शुक्ला, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. श्रेयशी ठाकुर, डॉ. अजीत सिंह, आंचल गुप्ता, रंजू सिंह, बिंदू सिंह, डॉ. दयाशंकर मिश्रा, शिवम मिश्र, आनंद सोनी, सैफ आलम, शबनम बानो, पुष्पा, नैंसी सिंह, आराधना मिश्रा ,अंजली मिश्रा, मानसी सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे। सभी ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और इसे जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.