चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप, ऑपरेशन से हुए थे जुड़वा बच्चे, परिजनों में कोहराम प्रसूता की मौत पर परिजनों का हंगामा
तामीर हसन शीबू
जौनपुर महराजगंज, स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती महिला सोमवार की रात आपरेशन के बाद जुड़वा बच्चों को जन्म दी। मंगलवार को महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मंगलवार को बदलापुर सुजानगंज मार्ग पर लगभग दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम दोनों डाक्टर व महिला कार्यकत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। क्षेत्र के रामकोला निवासी 27 वर्षीय अर्चना पटेल पत्नी रमाकांत पटेल प्रसव पीड़ा होने पर पति रमाकांत पटेल और मीरापुर केवल निवासी आशा माधुरी सिंह के साथ स्थानीय अस्पताल गई थीं। जहां से चिकित्सको ने बदलापुर समुदायिक स्वास्थ केन्द्र रेफर कर दिया। पति ने आरोप लगाया कि आशा बदलापुर न ले जाकर अमारी मोड़ स्थित मां मालती पाली क्लीनिक पर ले गई। जो दो माह पूर्व एक कमरे में खुला है। दो डाक्टरों रंजीत गौतम व कोमल राठौर ने भर्ती कर लिया। सोमवार की रात लगभग दो बजे किसी बाहरी डाक्टर को बुलाकर पत्नी का आपरेशन कराया। एक बेटी और एक बेटा पैदा हुआ। मंगलवार की सुबह से ही पत्नी की तवियत बिगड़ने लगी। अस्पताल वाले एक एम्बुलेंस से लेकर महिला को शहर में वाजिदपुर के पास स्थित निजी अस्पताल ले आए। यहां के डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल संचालक जौनपुर अस्पताल पर शव छोड़कर भाग गया। वह किसी तरह शव लेकर घर पहुंचा। जानकारी होने पर घटना से नाराज परिजन और ग्रामीण शव लेकर बदलापुर सुजानगंज मार्ग स्थित उस अस्पताल के के सामने शव शव रखकर जाम लगा दिया जहां महिला का आपरेशन हुआ था। अस्पताल में तोड़फोड़ की।थाना प्रभारी महराजगंज ओमप्रकाश पांडेय, फोर्स के साथ पहुंच गए लोगों को किसी तरह समझाते हुए लाश को कब्जे में लिया। मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी तथाकथित डाक्टरों और आशा कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तब जाकर परिवार वालों ने जाम समाप्त किया।