बघौली हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव काईमऊ ब्लाक अहिरोरी तहसील सदर जिला हरदोई की घटना जिसमें हजारों साल पुरानी होली के स्थान को कब्जा करना चाहते है,जबकि गाटा संख्या 1149 रामनरेश आदि का है, जिस भूखण्ड में रमेश,गिरीश, रशीद का बैनामा है।जिस जमीन पर गांव के ही व्यक्ति ने नव निर्माण चंद्र कुमार तिवारी ने लेख पाल की साठ गांठ से ही अवैध तरीके से बिना बैनामा कब्जा करके मकान बना लिया है।
उसी गाटा संख्या में रमेश,गिरीश, रशीद आदि का बैनामा है ,क्षेत्रीय लेखपाल व कानून गो व नायब साहब जो की धारा 24 के अंतर्गत नाप करवाने की बात कह कर गए लेकिन भू माफिया की साठ गांठ से नाप नही हुई वह एप्लीकेशन लिखकर ले गए उसके बाद में गाँव के ही ईट और मौरंग गिट्टी सीमेंट आदि लाकर के रमेश, गिरीश, रशीद आदि लोगो ने होली की जमीन पर नवनिर्माण कार्य करना चाहा ,
गांव के लोगो के मना करने पर नहीं माने और उन्हें गाली गलौज करने लगें व जान से मारने की धमकी दी लाठी डंडा लेकर दौड़े तब शिवम तिवारी ने 100 नंबर को बुलाकर होली के स्थान पर होता हुआ काम पुलिस को दिखाया पुलिस ने काम न करने की बात कह कर काम रुकवाया
धमकी देने वालों व होली के स्थान को कब्जा करने दबंगो के द्रारा कब्जा राशिद अहमद पुत्र अली हसन गिरीश विनोद पुत्रगढ़ आत्माराम झब्बू ननहके रजन पुत्रगढ़ गिरीश चंद्र व गोपाल व प्रियांशु व गुड्डू आदि जबरन कब्जा कर रखा है प्रशासन और शासन की शिकायतों के बावजूद भी अभी तक उनके कानों में जू तक नहीं रेगी है