बिहार में पुल गिरना लगता है अब आम बात हो गई है. आए दिन पुल गिरने की खबरें सामने आती रहती है। 27 सितंबर दिन शुक्रवार को भागलपुर में एक और पुल गिर गया। इस पुल गिरने की वजह से पीरपैंती में बाखरपुर बाबूपुर पंचायत समेत कई गांवों का सम्पर्क कट गया है। पीडब्ल्यूडी ने दो साल पहले पुल का निर्माण कराया था। लाखों की लागत से बने इस पुल ने जल समाधि ले ली। पुलिया गिरने की इस खबर की वजह से ग्रमीणों में हड़कंप मच गया है। यह पुल पांच पंचायतों को पीरपैंती प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ता था।
बता दें कि 16 अगस्त 2024 को भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल तीसरी बार जमींदोज हो गया था। भागलपुर की तरफ से 9 और 10 नंबर के बीच का हिस्सा गंगा नदी में समा गया था। पिलर पर बना स्लैब लोहा समेत गंगा नदी में समा गया था। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी की तरफ से किया जा रहा है।