रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत जरूरी, डॉक्टर अंजू सिंह

0 178

 

जौनपुर। एक बार ​फिर हमेशा की तरह ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ और निफा जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक बार फिर बड़ा रक्तदान सिविर का आयोजन कर यह साबित कर दिया कि मानवता अभी जिंदा है। 26 सितंबर दिन गुरूवार को आईएमए भवन लाइन बाजार रक्तदान सिविर के आयोजन में पुरूषों के साथ साथ महिलओं ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया है।

 

जिसका श्रेय डा अंजू सिंह और उनकी संस्था को जाता है। इस संस्था में करीब 20 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और दर्जनों ने रक्तदान किया। संस्था की पहल से पहली बार रक्तदान करने वालों की संख्या ज्यादा थी सभी को संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह ने मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया और उन्होंने रक्तदान के प्रति गंभीरता और जागरूकता पर बल दिया। यह संस्था जनपद जौनपुर ही नहीं बल्की प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय की जा रही है। उत्तर प्रदेश के आलावा बिहार और मध्यप्रदेश में भी काम कर रही है। गुरूवार के दिन इस अवसर पर आईएमए के प्रेसिडेंट अरुण कुमार मिश्रा, निफा जौनपुर के सचिव अमित सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, प्रीति श्रीवास्तव, अंकिता सिंह सौरभ सिंह विद्याधर राय, नेहा सिंह सत्यजीत मौर्य सद्दाम हुसैन ब्लड बैंक के बीएन दुबे व सभी स्टाफ उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.