6 साल की बच्ची से रेप के बाद 35 साल के अतुल ने की हत्या, लाश टंकी में छिपाया

0 107

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी ने हत्या के बाद बच्ची की लाश को चादर में लपेटकर एक दिन बिस्तर के नीचे छिपाया। लेकिन मख्खियां लगने पर उसने शव को पानी की टंकी में रख दिया। शव को छिपाने के लिए ऊपर से कपड़े और अन्य सामान भी भर दिया। सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी अतुल के घिनौने अपराध को छिपाने में उसकी और बहन ने भी साथ दिया। शव सड़ने पर आ रही बदबू को रोकने के लिए आरोपियों ने फिनायल से कई बार पोंछा लगाया और पुलिस को गुमराह करने के लिए मरा हुआ चूहा दिखाया। लेकिन बदबू नहीं रुकी। इसी बदबू के कारण आरोपी पकड़े गए। अतुल जिसने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की। मां और उसकी बहन ने किस तरह अपराध में साथ दिया। पुलिस से कहां चूक हुई।

भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक में मल्टी में रहने वाली पांच साल की बच्ची 24 सितंबर की दोपहर को लापता हुई। काफी तलाश के बाद वह नहीं मिली तो परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज कराया। लेकिन रात तक बच्ची का कुछ पता नहीं चला। अगले दिन पुलिस की टीमें बच्ची की तलाश में फिर जुटीं। मल्टी के सभी फ्लैट्स की तलाशी ली गई, आसपास के इलाके में सर्च किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 26 सितंबर को मल्टी से लोगों को बदबू आना शुरू हुई। लोगों ने सभी फ्लैट में जाकर बदबू का कारण पूछा और जांच की। लेकिन जब लोग आरोपी अतुल के फ्लैट में पहुंचे तो उसकी बहन चंचल ने अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फ्लैट में पहुंची तो चंचल ने मरा हुआ चूहा दिखाकर कहा कि बदबू इसकी आ रही है। काफी देर तब बदबू नहीं गई तो पुलिस का शक गहरा हो गया। पुलिस फ्लैट में अंदर घुसी और तलाशी के दौरान पानी की टंकी से बच्ची का शव बरामद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.