मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर पूजा महासमिति ने की तैयारी-लाल बहादुर यादव अध्यक्ष एवं कृष्ण कुमार जायसवाल महासचिव बने रहेंगे

27 अक्टूबर को होगा पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन*

0 175

जौनपुर। जनपद की समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की एकीकृत महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक रविवार को नगर के सद्भावना पुल के बगल में स्थित श्री केरारवीर मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। संरक्षकगण डा. राम नारायण सिंह एवं रामजी जायसवाल की देख—रेख में हुई बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं संचालन महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया।

इस मौके पर सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को इस बार भी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी। साथ ही आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव सहित पिछले वर्ष के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह पर चर्चा की गयी। साथ ही निर्णय लिया गया कि आगामी 27 अक्टूबर दिन रविवार को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कराया जायेगा। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत सस्थापक स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट के पुत्र वैभव वर्मा ने किया तो अन्त में समस्त आगंतुकों के प्रति आभार विशिष्ट सदस्य/पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने जताया।

इस अवसर पर राहुल सिंह, अजय पाण्डेय, संतोष यादव, डा. हर्षित गुप्ता, कृष्णकान्त विश्वकर्मा, दीपक कुमार, डा. आशुतोष सिंह, राकेश वर्मा, शिवा गुप्ता, रोहन जायसवाल, अभिजीत जायसवाल, संकल्प गुप्ता, सूर्य प्रकाश, दिलीप जायसवाल, पंकज जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.