जौनपुर ! शहर के हिंदी भवन में आज सद्भावना क्लब जौनपुर के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2024 की परीक्षा में अपने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 240 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर रागनी सोनकर विधायक मछली शहर बतौर मुख्य अतिथि एवं सुबाष चंद्र यादव अध्यक्ष दीवानी अधिवक्ता संघ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने किया। सम्मान समारोह की शुरुआत विकास अग्रहरी ने ईश वंदना से किया।
मुख्य अतिथि डॉ रागनी सोनकर ने कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है जिस आधार पर इसको शीराज़ ए हिन्द की ख्याती प्राप्त है छात्रों को निरंतर अपने लक्ष्य पर फ़ोकस करके प्रयास करते रहना चाहिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। विशिष्ट अतिथि सुबाष चंद्र यादव ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम करें जिससे एकदिन सफलता इनका कदम चूमेगी। अध्यक्षी उद्बोधन देते हुए हफ़ीज़ शाह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं।
पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव ने संस्था का परिचय सबके सम्मुख प्रस्तुत किया।
सम्मान समारोह में 240 बच्चों को सम्मानित किया गया।समारोह को पूर्व अध्यक्ष डॉ एम पी बरनवाल, डॉ अलमदार नज़र, नरसिंह अवतार जायसवाल, श्रवण साहू, आशीष साहू ने सम्बोधित करते हुए बच्चों को शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर सचिव आशुतोष शर्मा,शिव शंकर साहू, जियाराम साहू, डॉ गुलाब चंद मौर्या, विवेकानंद मौर्या, महेंद्र यादव,चंद्रेश मौर्या, हाजी सैय्यद फ़रोग,अमित निगम,प्रितेश गुप्ता, रविन्द्र यादव एडवोकेट, धीरज गुप्ता, विनीत गुप्ता, आकाश साहू,अनिल वर्मा,मोहित मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद थे संचालन पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर और कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने संयुक्त रूप से किया।सह संयोजक हर्ष माहेश्वरी का विशेष योगदान कार्यक्रम में रहा।आभार कार्यक्रम संयोजक ताहिर क़ादरी सोनू ने किया।