शुद्ध देसी घी के नाम पर चर्बीयुक्त नक़ली घी बेचने का मामला

0 135

 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुद्ध देसी घी के नाम पर चर्बीयुक्त नक़ली घी बेचने वाले कारोबारी स्वामी मेवाराम पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। कारोबारी ने जब गोदाम की चाभी न देने नहीं दी तो पुलिस ने गोदाम को ही सील कर दिया।

जिला बुलंदशहर में शिव किराना स्टोर के स्वामी मेवाराम के खिलाफ नामी कम्पनी पारस के नाम से दूषित व चर्बीयुक्त घी बेचने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिव किराना स्टोर के स्वामी मेवाराम के गोदाम से करीब दो कुंतल से ज्यादा शुद्ध देसी घी लिखा नक़ली घी बरामद हुआ था। घी को सेम्पल जांच को भेजे गए है। रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा की घी में किस जानवर की चर्बी मिलाई जा रही थी। मेवाराम ने अपने गोदाम की चाभी जांच टीम को नहीं दी। टीम ने गोदाम सील कर दिया था। आशंका है की गोदाम में बड़े स्तर पर यह काम चल रहा था। बीते कुछ दिनों ही तिरूपति लड्डू पर विवाद खत्म हुआ नहीं कि दूसरा मामला यूपी के बुलंद शहर में प्रकाश में आया है। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि शुद्ध देशी घी के नाम पर प्रदेश में कई लोगों को चर्बीयुक्त घी खिलाया जा रही थी और इस बात की भनक किसी को नहीं हुई। आरोप है कि दुकानदार अपने फायदे के लिए कई लोगों को चर्बी वाला घी खिलाकर धर्म भ्रष्ट करवाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.