दो अक्टूबर गांधी जयंती यात्रा इस बार बनेगी ऐतिहासिक*

0 142

 

इटावा : समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष व यात्रा संयोजक फरहान शकील ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी जयंती यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जाएगी उन्होंने यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 13 वर्षों से यह यात्रा निकलती चली आ रही है और इस बार 4 वीं वर्ष यह यात्रा निकलेगी 2 अक्टूबर गांधी जयंती यात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माननीय शिवपाल सिंह यादव होंगे विशिष्ट अतिथि सांसद बदायूं आदित्य यादव व जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव होंगे

यात्रा के संयोजक फरहान शकील ने जनपद इटावा वासियो से अपील करते हुए कहा है यह यात्रा देश की यात्रा है यह यात्रा हम सब की यात्रा है हमारा फर्ज भी बनता है इस यात्रा में शामिल होकर यात्रा की शोभा बढ़ाने का काम इटावा जनपद वासी करेंगे

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.