उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज के सोरांव के उसरही गांव में दुर्गा पूजा देखने गई 8 साल की बच्ची की हत्या कर खेत में लाश फेक दी गई है। बच्ची के शरीर में चोट के कई निशान पाए गए हैं। परिजनों के अनुसार 8 साल की बच्ची दुर्गा पूजा देखने गई थी जब नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। उसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो बच्ची की लाश घर के करीब 200 मीटर दूर बिना कपड़े मिली। फिल्हाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।