जौनपुर विश्वविद्यालय – चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर
उपलब्धि – रजत पदक विजेता
मैंने विश्वविद्यालय में बी.टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) में दूसरी रैंक हासिल की है।
माननीय चांसलर से यह रजत पदक प्राप्त करना सम्मान की बात है। यह पदक सिर्फ मेरा नहीं है, यह मेरे वी.सी. सर (आनंद कुमार सिंह), डीन सर (वेद प्रकाश उपाध्याय) और मेरे शिक्षकों (समर जीत सिंह सर, पवन कुमार यादव सर) के प्यार, समर्थन और मार्गदर्शन का प्रतिबिंब है। माता-पिता, विशेषकर मेरे दादाजी…मेरे माता-पिता और चाचा-चाची, जो शुरू से ही मेरा निरंतर हौसला बढ़ाते रहे…आपने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है, यहां तक कि उन दिनों में भी जब मुझे खुद पर विश्वास करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन आज कोई और भी हैं जिनका मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, मेरे दादाजी..वह मेरी पूरी यात्रा में ज्ञान और शक्ति का स्रोत रहे हैं…उनकी कहानियों, उनके पाठों और उनकी शांत लेकिन शक्तिशाली उपस्थिति ने मुझे उन तरीकों से आकार दिया है जिन्हें मैं पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर सकता…यह जो भी तीव्रता वाली उपलब्धि है…उच्च या निम्न, यह एहसास मुझे जो हासिल हुआ है उससे कहीं अधिक है..यह भावना तब विकसित हुई जब मैंने अपना घर छोड़ा और अपनी पढ़ाई शुरू की…
नाम – अविरल राय
पिता का नाम – उपेन्द्र राय
माता का नाम – संध्या राय
पता – पतौरा, बेलहारी, जौनपुर, उ.प्र
कोर्स – बी.टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) 2020-2024
कॉलेज – डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज, इटावा