जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र डेवडी गांव में शुक्रवार शाम को लगभग पांच बजे पति पत्नी और पुत्री को टंगारी और धारदार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का विवरण कुछ इस प्रकार है कि पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति की लड़की जा रही थी। उस लड़की को युवक ने देखकर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। जिसे देखकर सुशीला देवी ने एतराज किया कि क्यों उस लड़की को छेड़ रहे हो। इसी बात से नाराज होकर युवक के परिवार की महिला समेत 5 वह 6 लोगों ने हाथ में टंगरी हसुआ लेकर सुशीला के घर हमला कर दिया। हमले में सुशीला देवी 38 वर्ष और उसका पति रामचंद्र 40 वर्ष के सिर पर टंगरी से कई वार किया गया। इस बीच बचाने के लिए आई सुशीला की पुत्री प्रियांशी को हंसूए से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दलित वर्ग के परिवार पर हुए इस तरह के जानलेवा हमले में घायल तीनों को 108 की एंबुलेंस ने रामपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई। गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। पति-पत्नी और बेटी का अभी भी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस बड़ी-बड़ी तीरंदाजी करने का दवा तो करती है लेकिन इस घटना के बारे में अब तक उसे कोई पता नहीं चला है और ना ही पीड़ितों की रिपोर्ट ही दर्ज की गई है।