दुर्गा पूजा पंडाल का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

0 111

 

बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार को नवरात्रि में दुर्गा पूजा पंडाल का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण पंडाल के सुरक्षा के दृष्टिगत दिए दिशा निर्देश।

उपजिलाधिकारी मडियाहू कुणाल गौरव ने आज क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि पर बाजारों में लगाए गए दुर्गा पूजा पंडाल पर पहुंच कर पंडाल के संरक्षकों से मिलकर नवरात्रि में दुर्गा पूजा पर किन-किन प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं और उनसे कैसे बचाव किया जा सकता है उसके बारे में जानने के बाद जानकारी दिया सबसे पहले तिराहे चौराहों पर लगाए गए दुर्गा पंडाल में बिजली के तारों को सही तरीके से लगाने को कहा और जो हाई टेंशन तार से खतरा प्रतीत होता है उन्हें सुरक्षित करने के लिए जो हटाने के लायक है उसको आदेशित किया और प्लास्टिक पाइप का रैपर भी चढ़ाने को कहा वही आग जनी की घटना से बचने के लिए पंडाल के पास बालू और पानी भी रखे ताकि ऐसी स्थिति में तुरंत काबू पाया जा सके।

सड़को पर कही कूड़ा करकट का ढेर न जमा हो उसके लिए भी हल्का लेखपाल को बताते हुए डीजे साउंड स्पीकर को ज्यादा तेज ध्वनि में भी न बजाए इससे हार्ट के मरीजों को समस्या हो सकती है इस लिए ज्यादा तर हॉर्न का प्रयोग करने को कहा।

दुर्गा पूजा आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए महिला और पुरुष दो बैरक लगाए ताकि महिलाए खुद को सुरक्षित महसूस करे इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार , कानून गो ,लेखपाल, व सुरक्षा की दृष्टिगत थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने मौजूद लोगो को कहा की अगर किसी भी प्रकार से आप को लगता है की कोई पंडाल में शरारती तत्व विवाद उत्पन्न करने का प्रयास करता है तो आप तत्काल मेरे नंबर पर सूचना दे और वही नशा कर के पूजा पंडाल में न आने को भी कहा क्योंकि अधिकतर लोग नशे में होने के नाते ही सर्वजनकी कार्यक्रमों में विवाद का कारण बनते है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.