8 मजदूरों को बिहार में बनाया गया बंधक

0 39

 

जौनपुर। रामपुर कोतवाली क्षेत्र के कटाहित गांव से बिहार में गन्ना काटने गए आठ मजदूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। बंधक बने मुसहर परिवार की महिलाओं ने रविवार की सुबह कोतवाली में तहरीर दी। गांव की मुसहर बस्ती के राजेंद्र और पुरऊ ने बताया कि सुजानगंज थानाक्षेत्र के भटौली गांव का अनुसूचित बिरादरी का एक व्यक्ति 15 दिन पहले बस्ती में आया था। वह बिहार में गन्ना काटने के लिए मनोज, कमलेश, विनोद, धीरज, दरोगा, मानी, प्रकाश और एक अन्य को साथ लेकर गया। परिजनों का कहना है कि इन लोगों को बेचकर एक लाख रुपये लेकर वह लौट आया है। वहा फंसे मजदूरों ने अपने घर वालों को बंधक बनाने और मजदूरी न देने की जानकारी दी है। शनिवार को यह खबर मिलने के बाद मुसहर परिवार की महिलाओं ने रविवार को सुबह ही कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बिहार में फंसे अपने परिजनों को वापस लाने की मांग की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि हलका के दारोगा को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। मामला दूसरे प्रांत से जुड़ा है और भुक्तभोगी श्रमिक स्वेच्छा से गए हैं। ऐसे में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.