जौनपुर। कोतवाली पुलिस टीम ने एक चोर को चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। मालूम हो कि 23 अगस्त को वादी संकठा प्रसाद पुत्र स्व शिवनायक निवासी खम्हौरा थाना सरायख्वाजा के वाहन को चोर ने भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास से वाहन चोरी कि था और 9 सितंबर को दूसरी मोटर साइकिल वादी अमरनाथ सोनी पुत्र श्रीराम सोनी निवासी धनियामऊ थाना बक्शा की बदलापुर पडाव के पास से चोरी किया था। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र मय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजा साहब के पोखरे के पास से चोरी की गई दो मोटर साइकिल के साथ चोर भानु सोनकर पुत्र लालबादुर सोनकर निवासी पालिटेक्निक चौराहा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई। पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ कार्यवाही के बाद उसे न्यायलय के लिए भेज दिया।