जौनपुर हरबसपुर फूलपुर स्थित नानक पब्लिक स्कूल के तथावधान में स्वर्गीय श्री हीरा सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं विद्यालय के सभी छात्र , छात्राएं उपस्थित उपस्थित थी ।
सर्व प्रथम विद्यालय के प्रबंधक सरदार मन मोहन सिंह द्वारा एवं उनकी पत्नी देवेंद्र कौर द्वारा स्वर्गीय सरदार हीरा सिंह के चित्र पर माला और फूल चढ़ा कर उन्हें भाव भारी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल एवं समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी मिलकर स्वर्गीय हीरा सिंह के चित्र यानि तस्वीर पर माला और पुष्प चढ़ाकर अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कुछ देर मौन रहकर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी क्रम में कक्षा 5 की अध्यापिका श्रीमती दीप शिखा तिवारी द्वारा श्री हीरा सिंह जी के जीवन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें भी कहीं।
इसी के साथ इस अवसर पर प्रबंधक महोदय श्री मनमोहन सिंह जी ने बच्चो व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण किया ।स्वर्गीय सिंह जी की 25 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।