जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ग्राम्य, पंचायती व नियोजन विभाग की बैठक

0 121

 

अखिलेश सिंह
हरदोई।विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास, पंचायती राज व नियोजन विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत स्टेज-2 इन्यूमरेटरों की फीडिंग का कार्य तत्काल पूरा कराया जाये। प्रत्येक इन्यूमरेटरका पोर्टल पर विस्तृत पंजीकरण कराया जाये। अभियान के सम्बन्ध में विकास खण्ड के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी दी जाये। ग्राम स्तरीय समिति का गठन किया जाये। दैवीय आपदा से प्रभावित पात्र व्यक्ति को मुख्यमंत्री आवास योजना से अच्छादित किया जाये।

मनरेगा के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवसों का सृजन किया जाये। गौशालाओं का समय समय पर निरीक्षण किया जाये। बड़ी गौशालाओं का बीडीओ स्वयं निरीक्षण करें। आजीविका रजिस्टर के कार्य में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने बीडीओ मल्लावां व बीएमएम को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को जल्द हासिल करने के लिए प्रगति बढ़ाई जाये।

जिलाधिकारी ने विकास खण्डो की जारी नवीनतम रैकिंग में भरखनी के प्रथम आने पर शुभकामनायें दी तथा बीडीओ मल्लावां को अंतिम स्थान पर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.