जौनपुर। थाना नेवढिया ग्राम गुतवन में शुक्रवार के दिन दुर्गा पूजा पंडाल पर एक विशेष समुदाय पर पथराव करने का आरोप लगा हुआ था। इस मामले को लेकर सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि विवाद दुर्गा पूजा पंडाल पर पथराव को लेकर नहीं बल्कि बच्चों के मध्य विवाद को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हुई थी। दुर्गा पूजा पंडाल पर केवल पथराव को लेकर एक विशेष समुदाय पर आरोप लगाकर बिना पुष्टी के कुछ पत्रकारों द्वारा खबरें भी प्रकाशित की गई। जब पुलिस ने इस मामले की पुष्टी की तो उसके बाद उन्होंने पुलिस द्वारा पुष्टी की गई खबर को नहीं लिखा। हालाकि इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया है। बातचीत के दौरान पंडाल पर पथराव करने की बात नहीं कही गई है। एक तरफ संप्रदायिक एंगल देकर दंगा भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर खबर प्रकाशित की गई तो वहीं पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अपने बयान में बच्चों के बीच का विवाद बताकर मामला सुलझा दिया। इस मामले को लेकर थाना नेवढियां पुलिस टीम का कार्य सराहनिय है जिन्होंने मामले की जांच कर दंगा होने से रोका है। नेवढियां पुलिस ने मारपीट की घटना को एक समुदाय पर आरोप लगाकर महौल बिगाड़ने वाले दो लोगों के खिलाफ मारपीट की मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिल्हाल शांति व्यस्था कायम है लोग मां दुर्गा की पूजा कर रहें हैं। बिना पुष्टी के कुछ पत्रकारों द्वारा एक विशेष समुदाय बताकर खबर प्रकाशित करना पुलिस को बदनाम करना और आपसी महौल बिगाड़ने का प्रयास बताया जा रहा है।