अखिलेश सिंह
हरदोई। जनपद के श्री बाबूराम सरस्वती शिशुमन्दिर अल्लीपुर में ज्ञान विज्ञान, गणितीय, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रतियोगियों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री विद्या भारती शीर्षेन्दुशील त्रिवेदी विपिन मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों को रोली बैच लगाकर हुआ। उसके उपरांत वंदना का कार्यक्रम हुआ। वंदना के कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञान विज्ञान, गणितीय, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। जिसमें संस्कृत प्रश्न, वैदिक गणित प्रश्न मंच, विज्ञान प्रश्न मंच,विज्ञान पत्र वाचन, गणित पत्र वाचन , गणित प्रदर्श विज्ञान प्रदर्श आदि का आयोजन हुआ। आपको बता दें कि प्रतियोगिताओं में जो भी भैया बहन विजयी हुए है। वह कल प्रांतीय प्रतियोगिताओं श्री बाबूराम सरस्वती शिशु मंदिर अल्लीपुर में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से संभाग निरीक्षक लखनऊ श्याममनोहर शुक्ल, सीतापुर संभाग निरीक्षक रणवीर सिंह, सर्वव्यवस्था प्रमुख प्रमुख देवेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।