बदमाशों की गोली से घायल सर्राफा व्यापारी की इलाज के दौरान मौत

0 87

 

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर कोइलारी मार्ग पर गत बुधवार बदमाश की गोली से घायल सर्राफा व्यवसायी की रविवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद सोमवार सुबह तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण आक्रोशित व्यापारियों और परिजनों ने आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर चक्का जाम कर बवाल काटा।

दरअसल चकरा गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी विक्रांत सेठ पुत्र चंद्रमोहन को बुधवार शाम दुकान बंद कर के घर लौटते समय उसकी ही कार में बैठे एक बदमाश ने उसके शरीर मे 3 गोलियां दाग दी थी और फिर पैदल ही फरार हो गया। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में ले जाकर इलाज कराया जा रहा था।

सिर और पेट में लगी गोली के कारण रविवार को विक्रांत की मौत हो गई। आक्रोशित व्यापारियों और परिजनों ने सोमवार सुबह 6 बजे ही बाजार बंद का एलान कर सड़क पर चक्का जाम कर दिया। उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में हिला हवाली कर रही है।

कुछ लोगों ने तो यह भी आरोप लगाया कि कुछ पुलिस कर्मी आरोपी से मिले हैं, जो सारे मामले की जानकारी समय- समय पर आरोपी को दे रहे हैं। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी जौनपुर ने मामले को संभालते हुए परिजनों को आश्वसन दिया कि आरोपी की गिरफ्तारी मंगलवार तक हो जाएगी। हालांकि इस मामले में अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि विक्रांत के साथ आरोपी कार में कब और कहां से बैठा था। हमला होने का सही कारण भी पता नहीं चल सका है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.