देश को मोदी के राष्ट्रनीति के चलते बीजेपी को मिल रहा हैं जनता का समर्थन : मोहसिन रजा

राज्य हज कमेटी के चेयरमैन ने कहा - 2027 में भी यूपी में आएगी भाजपा सरकार

0 130

 

गाजीपुर। जनपद के ग्राम ताजपुर डेहमा में रविवार की रात्रि फिजा महिला डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सैय्यद शहंशाह आब्दी के आवास पर एक निजी समारोह में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन,और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने पत्रकार हसनैन कमर दीपू से हुई वार्ता के दौरान बताया कि हाल ही में हुये हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिस तरह से जनता ने पार्टी पर भरोसा देखते हुये तीसरी बार हैट्रिक लगा कर एक फिर से भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर विपक्ष को मोह तोड़ जवाब दिया है और तीसरी बार सरकार भाजपा की बनवाई है!

इससे देश की जनता के साथ हरियाणा राज्य की जनता ने यह बात तो साबित कर दिया है कि पिछले एक दशक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रनीति के चलते विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है।

ऐसे में विपक्ष पूरी तरह बौखला गया है और अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है। गुजरात का चुनाव हो या फिर मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव हों सभी जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति पर जनता ने मुहर लगाते हुए लगातार सरकार बनाने का काम किया। हालांकि जम्मू कश्मीर में खास तौर पर कश्मीर पर उतना समर्थन भाजपा को नहीं मिला जितना उसको मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि विपक्ष खास तौर पर जनता को गुमराह कर रही है लेकिन उसे किसी भी स्तर पर कामयाबी नहीं मिल रही है!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.