डाक्टर की गैर मौजूदगी बनी चर्चा का विषय, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0 954

 

तामीर हसन शीबू 

जौनपुर। जनपद के जिला अस्पताल में डॉक्टर प्रभात सिंह का अपने कक्ष में नदारद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर प्रभात सिंह अपने समय के अनुसार न बैठकर मनमाने ढंग से मनमर्जी मुताबिक बैठते है और जब मन हुआ उठ जाते है। अस्पताल के परिसर में आए हुए मरीजों को सिक्यॉरिटी द्वारा यह कहकर कतार लगाकर घंटों खड़ा किया जाता है कि डॉक्टर साहब राउंड पर है और मरीज़ डॉक्टर के आस में बैठे रहते है कि डॉक्टर आए तो उन्हें दिखा सके लेकिन डॉक्टर को मरीज़ की कोई परवाह नहीं होती है जिला अस्पताल के डॉक्टर जानते है वो आए या न आए वेतन तो समय से आ ही जाएगा। जिला अस्पताल के अंदर आए हुए किसी मरीज़ ने डॉक्टर की गैर मौजूदगी का वीडियो बना लिया जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आपको बता दे कि जिला अस्पताल परिसर में गरीब असहाय जैसे लोग इस उम्मीद से आते है की यहां उनका इलाज अच्छे से हो सकेगा लेकिन इस प्रकार के डॉक्टर अगर जिला अस्पताल में रहेंगे तो गरीब असहाय वृद्ध कहा जाएंगे। ये अपने आप में बड़ा सवाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.