जफराबाद। थाना नाथुपुर अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा आज नाथुपुर कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम में महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181,
वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री अरविन्द कुमार वर्मा , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह , थाना प्रभारी जफराबाद, मिशन शक्ति टीम जफराबाद द्वारा भी सभी को जागरुक किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिन महिलाओं /बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में अपनी बात को रखा गया उन्हे भी सम्मानित किया गया।