डीएम—एसपी से मिला श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल
पत्रक सौंपते हुये छ: दिवसीय पूजनोत्सव पर हुई चर्चा, मिला सकारात्मक आश्वासन
जौनपुर। आगामी 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चलने वाले छ: दिवसीय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा से मिला।
इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने उपरोक्त अधिकारियों को पत्रक सौंपते हुये पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर उपरोक्त अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शासनादेश का पालन करते हुये पूजनोत्सव सम्पन्न कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। इसके अलावा प्रतिनिधिमण्डल ने नगर पालिका परिषद जौनपुर की चेयरमैन मनोरमा मौर्या एवं अधिशासी अधिकारी पवन कुमार को पत्रक सौंपा।
प्रतिनिधिमण्डल में संरक्षक रामजी जायसवाल, अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली, महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, सहायक लेखा परीक्षक वैभव वर्मा, गौरव सेठ सहित तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।