संदिग्ध परिस्थ्तियों में अधेड़ की मौत बनी चर्चा का विषय

0 65

 

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ गांव में शुक्रवार की रात खाना खाकर सोने जा रहें अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थ्तियों में मौत हो गई। इसी गांव निवासी 50 वर्षीय संतोष कुमार यादव पुत्र स्व सुग्रीव यादव खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने जा रहें थें कि उसी समय अचानक तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्होंने आनन फानन में एक नीजी अस्पताल ले गएं जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि कुछ माह पहले मृतक की पत्नी का देहांत हो गया था जिसके चलते वह पड़ोसी के घर खाना खाते थें। चर्चा है कि खाने में कुछ मिलाकर दिया गया जिससे व्यक्ति की मौत हुई है। फिल्हाल मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन जब उनकी लाश लेकर घर पहुंचे तो उसी समय मृतक संतोष के मामा व उनकी बहन के मृत्यू की सूचना प्राप्त हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.