टहलने निकले युवक का अपहरण, 24 घंटे के अंदर रकम न देने पर अंजाम भुतने की धमकी

0 40

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज अड़ियार गांव निवासी सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का अपहरण होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिजनों की माने तो अपहणकर्ताओं ने 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है और न देने पर 24 घंटे के अंदर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

इसी गांव निवासी सूरज गुप्ता उम्र 25 वर्ष बीते शुक्रवार की भोर में टहलने के लिए घर से निकला था। काफी समय बीत जाने के बाद जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। 19 अक्तूबर शनिवार की सुबह युवक के चाचा राजीव गुप्ता के मोबाइल पर भतीजे के ही मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज भेजकर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। मैसेज में चेताया गया था कि 24 घंटे के अंदर रकम नहीं मिली तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। संदेश देखते ही परिजनों के होश उड़ गए। तब तक चार पहिया वाहन में बैठाए हुए युवक का फोटो भी परिजनों को भेजा गया। इससे परिजन किसी अनहोनी की शंका से दहशत में आ गए।

शनिवार की शाम को ही युवक के पिता प्रदीप गुप्ता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस दी गई तहरीर पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में तो जुट गई। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस युवक का पता नहीं लगा सकी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले में मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन की जा रही है।सीओ विवेक सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में तीन टीम लगातार कार्य कर रही है लेकिन युवक का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा रविवार की शाम थाने पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों समेत थाना क्षेत्र के कुछ हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ की। इसक बाद एसपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश देते चले गए। इसके बाद एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने थाने पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली। 19 अक्टूबर की सुबह, सूरज के चाचा को उसके मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। संदेश में यह भी कहा गया था कि यदि 24 घंटे के भीतर पैसे नहीं दिए गए, तो परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्राधिकारी मड़ीयाहूं विवेक सिंह ने कहा कि तीन टीमें युवक का पता लगाने के लिए कार्य कर रही हैं। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.